केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव का किया उदघाटन
आदिवासियों के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक व शैक्षणिक प्रगति पर भी जोर, देश के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे है आदिवासी समुदाय के लोग
कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आदिवासी समुदाय के लोग पहुंचे है. तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव में मुख्य रुप से आदिवासियों की कला, संस्कृति, परंपरा, भाषा, साहित्य, शिक्षा, स्वास्थ्य के विषय में चर्चा की गयी. साथ ही देश भर के आदिवासियों को एक जुट हो कर समाज हित में कार्य करने की अपील की गयी. आदिवासियों के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक व शैक्षणिक प्रगति पर भी जोर दिया गया. इस दौरान अलग अलग 20 स्टॉल लगा कर विभिन्न राज्यों से संबंधित प्रदर्शनी लगायी गयी थी. कार्यक्रम के दौरान बारिश व आंधी के कारण कुछ समय तक कार्यक्रम प्रभावित रहा. 